TANK
Tank में Ring लगाने के लिए Drawing में दिया रहता है. कि Tank का OD कितना है. और RING की दूरी कितनी होनी चाहिए और कितने डिग्री में लगाना है. RING दूरी 400 का 60° हमको ज्ञात करना है. 0° से 60° तक Tank की लंबाई कितनी होगी. OD पता करके उसका CF निकालेंगे.
जैसे
OD × 3.14 = CF
CF में ALL DEGREE 360° से भाग देने पर भागफल जो होगा वह 1° का मान होगा. अब तक 1° के मान से दिया गया डिग्री से गुणा करने पर जो गुणनफल आएगा वह 60° का मान होगा.
Example:
OD OF RING = 2000 + 400 + 400
= 2800 mm
CF OF RING = 2800 × 3.14 = 8792 mm
अब 1° का मान = 8792 ÷ 360 = 24.42 mm
60° का मान = 24.42 × 60 = 1465 mm
अब हम 1465 mm का Ring बनाकर जहां भी लगाना हो लगा सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें