REDUCER

    कोई भी लाइन आगे जा रही है. तो उस लाइन को आगे छोटा साइज करके ले जाना हो तो उसके लिए वह जगह पर reducer लगाया जाता है. वह reducer तैयार मिलता है या बनाना पड़ता है.
   Reducer का प्रयोग pipe pressure को बढ़ाने के लिए किया जाता है.
  Reducer मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं 

1 -  Concentric Reducer
2 -  Eccentric Reducer

1 -  Concentric Reducer:



    उस Reducer को कहते हैं जो चारों तरफ से एक बराबर अंदर की तरफ मुड़ा होता है.

Reducer बनाने के नियम:
     जितना भी इंच का पाइप उतना इंच की पाइप का CF में छोटा पाईप का CF घटा देंगे. उसके बाद आपको जितना कट बताया है. उतना कट से जो आया हुआ दोनों पाइप का डिफरेंस को भाग देने पर जो आएगा वह कटबैक होगा.
Ex. 
   8" pipe ka CF = 690
   6" pipe ka CF = 530
       690 - 530   = 160
6 Cut me 160 ÷ 6 = 27

    जिस पाइप से reducer बनाना है. उसमें 6 सेंटर लाइन मार कर , सेंटर लाइन पर पाइप के अगले हिस्से पर आया हुआ कटबैक का आधा-आधा दोनों साइड मारकर, पिछले साइट पर उसको मिला कर, उस पर पंच मार कर उसको काटकर उसे ग्राइंडिंग मशीन द्वारा लिप को V मारकर कटिंग सेट से गर्म करके 1 इंच अंदर दबाईये. उसी प्रकार सभी लिप गर्म कर के अंदर के साइड में मोडिए और सभी लिप को मिला दीजिए. उसके बाद आगे के भाग पर छोटा पाईप एक-एक लिप से मिलाकर टांका लगाकर मिला देंगे. इसी प्रकार आपका Reducer तैयार किया जाएगा.
 
Note:  Reducer का मार्किंग Reducer  की लंबाई पाइप का 1.5 होता है.
 Example:  8" इंच पाइप का  12" इंच होगा.
                 8" × 1.5 = 12"

2 -  Eccentric Reducer:


Eccentric Reducer उसे कहते हैं जिसका 3 भाग बेंड किया जाता है. तथा एक भाग प्लेन होता है, जो प्लान हो भाग होता है. वह नीचे की तरफ रहता है.

Reducer बनाने का नियम :

    4 कट के लिए       : 1+2+2+1
    6 कट के लिए       : 1+2+3+3+2+1
    8 कट के लिए       : 1+2+3+4+4+3+2+1
   10 कट के लिए      : 1+2+3+4+5+5+4+3+2+1

    जितने इंच के पाइप का Eccentric Reducer बनाना हो उतने इंच का CF और जितने इंच का बनाना हो उस पाइप CF ये दोनों के CF का जो डिफरेंस आएगा फार्मूला अनुसार भाग देंगे. तो आपको कटबैक मिलेगा.
 Reducer मार्किंग के लिए पाइप साइज का 1.5 गुणा लिया जाता है अगर 8 इंच का पाइप है तो 12 इंच लिया जाएगा.
 1+2+3 = 6+2 = 8
 1+2+3 = 6×2 = 12

 CF 12" = 1018       CF 6" = 528
 1018 - 528 = 490


    बड़े पाईप के CF  को 8 से भाग देने पर जो माप निकलेगा वह माप लिप के पिछले हिस्से का माप होगा. छोटे पाइप का CF को 8 से भाग देने को जो माप निकलेगा वह लिप के अगले हिस्से का माप होगा.

1018 ÷ 8 = 127.2
  528 ÷ 8 = 66

   उसके बाद बड़े और छोटे पाइप के CF को घटाने पर जो माप मिलेगा उस माप को 12 से भाग देने पर आपको उसका कटबैक मिलेगा.

490 ÷ 12 = 40.8    - 1
48.8 × 2  = 82       - 2
48.8 × 2  = 123     - 3


 मार्किंग करने के नियम:
  सबसे पहले Reducer की लंबाई के लिए 12" का 1.5 गुणा लंबाई लेकर मार्क कर के पाईप पर राउंड सर्कल मारिए. उसके बाद वो हिस्से में पाईप के ऊपर center line मार्किंग करिए. Center Lune मार्किंग करने के बाद पाइप के अगले हिस्से पर जो आया हुआ लिप का छोटा माप ( 66 ) का आधा-आधा सेंटर लाइन के दोनो साइड ( 33, 33 ) मार्क करके पिछले भाग पर ( सर्कल ) सेंटर लाइन के दोनों साइड ( 63.5 , 63.5 ) बड़े पाइप के CF को भाग करने पर आया हुआ लिप का माप मार्किंग करिये. मार्किंग होने के बाद निकाला गया सबसे बड़ा ( तीन नंबर का कटबैक ) मार्क 123 करिए और उसके बाद वह मार्किंग पीछे की साइड उनके साथ मिला दीजिए ( आकृति प्रमाण ) उसी तरह लिप के दूसरे बाजू में 123 का कटबैक का मार्किंग करके
लिप  के साथ मिला दीजिए.
    उसके बाद फिर से लिप छोटा और बड़ा माप मार्किंग करके मार्किंग से मिला दीजिए. उसी प्रकार दूसरे साइड भी मार्किंग कीजिए यह होने के बाद दूसरा नंबर का कट बैक ( 82 ) मार्किंग करके लिप के साथ पिछले भाग पर मार्किंग करके मिला दीजिए. उसी प्रकार दूसरे भाग पर मार्किंग कर दीजिए. इसी प्रकार फिर से लिप का माप से मार्किंग करके लिप का मार्किंग करिए. उसी प्रकार दूसरी साइड पर मार्किंग होने के बाद सबसे छोटा कटबैक एक का 40.8 का मार्किंग करके क्लिप के साथ मिलाकर दूसरी साइड छोटा कटबैक मार्किंग करके मिला दीजिए. उसके बाद लिप के अगले हिस्से का माप और बाद में जो बची हुई पाइप का हिस्सा माप कर पंच करने पर आपको छोटे पाइप का CF का माप आना चाहिए तभी आपका Reducer मार्किंग सही होगा. 

Note:  Reducer की लंबाई को 0.866 से गुणा करने पर जो माप निकलेगा वह माप बचा हुआ bottom प्लेट पर मार्किंग करके दिया गया आपके अनुसार मार्किंग करके कटिंग करके निकाल दीजिए. इसी प्रकार Reducer का मार्किंग काटकर उस लिप को ग्लाइंडर से V मार के कटिंग सेट से सभी लिप को मिला दीजिए. सभी लिप को बेंड करने पर अगला हिस्सा 6 इंच का हो जाएगा. इस प्रकार Reducer तैयार किया जाता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

RADIUS

FLANGE