RADIUS
RADIUS ( रेडियस )
जब कोई भी लाइन अपनी पहली दिशा से दूसरे दिशा में घूमती है चाहे वह जितने डिग्री में घूमे तो उस घुमा वाले भाग को रेडियस कहते हैं.
रेडियस तीन प्रकार के होते हैं.
1. Short Radius
2. Standard Radius
3. Long Radius
1. Short Radius
जो कोई भी लाइन अपने पहले दिशा से दूसरे दिशा में बहुत कम दूरी लेकर घूमती है तो उसे Short Radius करते हैं.
Short Radius निकालने का नियम,
जितना इंच का पाइप हो उतने इंच में 25.4 से गुणा करने पर उससे जो गुणनफल आएगा वही उसका रेडियस होगा.
Ex.
8" पाइप का रेडियस
8 × 25.4 = 203.2 mm
2. Standard Radius
जब कोई भी लाइन अपने पहले दिशा से दूसरी दिशा में short radius से ज्यादा दूरी लेकर घूमती है तो उसे Standard Radius कहते हैं.
Standard Radius निकालने के नियम,
जितने इंच का पाइप हो उतने को डेढ़ा करके 25.4 से गुणा करेंगे.
Ex.
8" का डेढ़ा
8 × 1.5 = 12
12 × 25.4 = 304
3. Long Radius
Long radius के लिए जितना इंच का पाइप होता है उतने इंच का दोगुना करके 25.4 से गुणा करते हैं.
Ex.
8" × 2 = 16
25.4 × 16 = 406.4 mm
90 डिग्री के लिए कितने इंच का पाइप हो उतने 38.1 से गुणा करने पर एल्बो का सेंटर निकलेगा.
60 डिग्री के लिए कितने इंच का पाइप हो उतने में 21.5 से गुणा करने पर उसका एल्बो का सेंटर निकलेगा.
45 डिग्री के लिए कितने इंच का पाइप हो उतने इंच में 16 से गुणा करेंगे तो उसका एल्बो सेंटर निकलेगा.
30 डिग्री के लिए जितने इंच का पाइप हो उतने इंच में 10 से गुणा करेंगे तो उसका एल्बो सेंटर निकलेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें