NOZZAL
Tank में नोजल निकालने का तरीका
किसी भी तरल पदार्थ या गैस को एक जगह स्टॉक में रखने के लिए टैंक का प्रयोग किया जाता है. उस टैंक में तरल पदार्थ को भीतर ले जाने के लिए या बाहर ले जाने के लिए टैंक में नोजल लगाया जाता है. ड्राइंग में दिया रहता है कि नोजल का Hight टैंक के bottom से कितना ऊपर रहेगा तथा कितने डिग्री में नोजल लगेगा. टैंक का OD अथवा ID और THICKNESS दिया रहता है. सबसे पहले TANK का CF निकालेंगे. CF में ALL डिग्री 360 से भाग देंगें जितना आएगा वह 1 डिग्री का मान होगा 1 डिग्री के मान से लिया गया डिग्री में गुणा करेंगे. गुणनफल जितना आएगा उतना mm 0 डिग्री से मार्किंग करेंगे. नीचे दिया गया उचाई का मार्किंग करेंगे. दोनों एक दूसरे को जहां काटती है वहीं पर नोजल का सेंटर होगा.
Example:
Degree - 60°
Height - 1000 mm
Nozzle - 8" Pipe
Tank OD = 2500
Tank CF = 2500 × 3.14
= 7850
Therefore 1° का मान
7850 ÷ 360 = 21.80
60 डिग्री का मान
21.80 × 60 = 1308
अब हम जीरो डिग्री से 1308 mm का मार्किंग करेंगे. तथा बाटम से 1000mm मार्किंग जहां काटती है वही NOZZLE सेंटर बिंदु होगा. अब हम 8 इंच OD का हाफ डिवाइड लेकर डिवाइडर का एक नोक सेंटर पॉइंट पर रखकर सर्कल बना लेंगे. 8 अब हम सर्कल किए हुए भाग को काट कर निकाल देंगे फिर ग्राइंडिंग मशीन से V मार कर नोजल स्पिरिट लेवल अथवा प्बंम्ब लगाकर फिट करेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें