FCU ( Fan Coil Unit )
FCU - FAN COIL UNIT FCU एक ऐसा संयत्र है। जिसके अंदर पतली पतली कापर की पाइप लगी होती है, जिसे क्वायल कहते हैं। तथा उसके पीछे एक को मोटर लगी होती है। जो ब्लोअर को को चलाती है। जब क्वायल से ठंडा पानी प्रवाहित होता है, और जब ब्लोअर चलती है, तो वह हवा ठंडी हो जाती है। जिससे रूम ठंडा होने लगता है। FCU इसी सिद्धांत पर कार्य करता है। FCU को हमेशा सेलिंग से ऊपर या छत से लटकाया जाता है। FCU और छत के बीच में वाइब्रेशन कंट्रोल करने के लिए आइसोलेटर का प्रयोग किया जाता है, जिससे छत को कोई हानि ना हो। FCU की बाह्य संरचना: FCU के पिछले भाग में फिल्टर लगा होता है। जिससे हवा के साथ धुल व अन्य पार्टिकल वगैरह नहीं आता है। बाहर के साइड में तीन पाईप निकली होती है । तथा उसके साइड में एक पावर कनेक्शन के लिए बॉक्स दिया होता है। सबसे नीचे वाली पाइप ड्रेन के लिए होती है। नीचे से दूसरी पाइप को सप्लाई लाइन या इनलेट पाइप कहते हैं। तथा ऊपर वाली पाइप को रिटर्न लाइन या आउटलेट पाइप कहते हैं। FCU का ड्रेन कनेक्शन हमेशा यु ट्रैप में किया जाता है। Valve pa...